उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सूने घर के ताले चटका कर लाखों के नकदी जेबर ले गए चोर

कोंच (पी.डी रिछारिया)कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर के पड़ाव इलाके में पूर्व विधायक के पड़ोस में एक सूने घर को निशाना बनाया और ताले चटका कर घुसे चोरों ने लाखों के नकदी जेबर पर हाथ साफ कर दिए। गृहस्वामी रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार सहित अपनी ससुराल गया था और घर में ताले लटक रहे थे। चोर दरबाजे के ताले तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए थे।

कस्बे में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर के पड़ाव इलाके में पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज के पड़ोस में रहने बाले अनुज कुशवाहा रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार सहित अपनी ससुराल एरच गए हुए थे और घर में ताले लटक रहे थे। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने अनुज को फोन पर सूचना दी कि उनके घर के दरबाजे का ताला टूटा पड़ा है। उन्होंने आकर देखा कि सारा सामान कमरे में अस्त व्यस्त पड़ा है और वहां रखी अलमारी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर नकदी और सोने चांदी के जेबर जिनमें दो सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकीं, तीन सौ ग्राम चांदी की पायलें और 15 हजार नकद ले गए हैं। सूचना पर कोतवाल बलिराज शाही, सागर चौकी के दरोगा आरके सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया। उरई से फॉरेंसिक टीम ने भी वहां से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। अनुज ने पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है। इलाके में चोरी की बढती वारदातों और ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों की चहलकदमी की खबरों को लेकर नागरिक डरे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button