सड़क हादसा ! डीसीएम व बाइक की भिड़ंत में दो की हुई मौत, एक घायल

एट (विवेक द्विवेदी)। थाना एट के ग्राम गिरथान के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम यू पी 24 टी 6878 ने बाइक सवारों में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी जिसमें महिला सहित एक युवक की मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एट के ग्राम सतोह निवासी नसरीन पत्नी करीम शिखावत पुत्र शकूर और करीम अपने ग्राम से दिन गुरुवार को अपनी मोटर साइकिल यू पी 92 जेड 3277 से उरई की ओर एक गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे और जैसे ही ग्राम गिरथान के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग डीसीएम के पहिये के नीचे आ गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर को हुई तो वह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में डीसीएम के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया एवं इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने पहली ही नजर में शिखावत और नसरीन को मृत घोषित कर दिया और करीम की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडीकल कॉलेज रिफर कर दिया। वहीं उक्त घटना की जांच में जुट गए।