पिछड़े वर्ग को एक जुटकर सम्मान दिलाने का कार्य किया जायेगा : मोहन लाल

उरई। बहुजन समाज पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आज मंगलवार को रामनगर अजनारी रोड स्थित बौद्ध बिहार गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड प्रभारी भाईचारा मोहन लाल रायकवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाराम अहिरवार सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने की जब कि संचालन कन्हैया लाल कुशवाहा ने किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहनलाल रायकवार ने कहा कि अब पिछड़ा वर्ग बगैर भटके बसपा की सरकार बनवाने का मजबूती से काम करेगा। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को एक जुटकर उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया जायेगा। उन्होंने मौजूद कहा कि बहन मायावती को 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुटता दिखानी होगी। बुंदेलखंड प्रभारी दयाराम अहिरवार तथा अतिथि विधानसभा संयोजक मानवेन्द्र पाल व विधानसभा संयोजक विवेक चौधरी ने सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। अध्यक्षता धीरेंद्र चौधरी जिलाध्यक्ष बसपा एवं संचालन जिला महासचिव कन्हैया लाल कुशवाहा ने किया। पिछड़े वर्ग सम्मेलन में राजा भैया निरंजन के नेतृत्व में कुर्मी समाज के साथ पिछड़े वर्ग के लोग शामिल हुए एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पूर्व विधानसभा उरई प्रत्याशी श्याम कुमार ने भी बसपा की सदस्यता ली।
उक्त सम्मेलन को मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेश बाबू राठौर, बृजमोहन कुशवाहा एड. मुख्य सेक्टर प्रभारी, मनीष आंनद मुख्य सेक्टर प्रभारी, सेक्टर प्रभारी जगदीश प्रजापति पूर्व मंत्री, सेक्टर प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य, सेक्टर प्रभारी रफीउद्दीन पन्नू, महेंद्र सिंह दोहरे, रुद्र प्रताप सिंह दोहरे, महेंद्र सिंह सोमई सेक्टर प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह पाल, जिला सचिव श्यामसुंदर कुशवाहा, जिला सचिव मनोज कुमार यज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, रामसिया दोहरे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय गौतम (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), संजय राय पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राहुल सोनी, विधानसभा अध्यक्ष उरई किशुन लाल पाल, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ सरदार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष कालपी डॉ सतीश श्रीवास, विधानसभा उपाध्यक्ष कालपी सतीश निषाद एड., पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रामदास कुशवाहा बाबू जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेश कुशवाहा, इं चरण सिंह कुशवाहा, इं शीतल कुशवाहा आदि ने सम्मेलन में अपने विचार रखे।
उक्त सम्मेलन में प्रमुख रूप से सनेश कुमार, होरी लाल मास्टर, राजेश बैरागढ़, ब्रजकिशोर, मनीष बाबू, अतुल पटेल, श्याम जी निरंजन, उत्तम पटेल, प्रदीप पटेल, हरिशरण दीक्षित, देवेन्द्र कुशवाहा, शिवा पटेल, मोहित निरंजन, राघवेन्द्र निरंजन, जमील मुहम्मद, शिवम् तिवारी, विक्रांत दोहरे, राजकुमार, राजवीर, गोविंद दास कठेरिया, अनिल कुमार, आशुतोष, हरिश्चन्द्र कुशवाहा, दीपक पाल, नरेश शैलू, विनय गौतम, विकास, पवन ददरी, इकबाल गौतम, श्याम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।