अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सिरसा कलार पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का हुआ खुलासा

अवैध असलहों के साथ पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार
उरई। आज दिन शुक्रवार 13 अगस्त 2021 को थाना सिरसा कलार पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो पिस्टल, दो देशी तमंचा मय कारतूसों एवं अवैध असलहा बनाने के उपकरण एवं 3700 नगद रुपये सहित चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा आज पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया।
उक्त खुलासे के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्तों को थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम टिकरी के पास मंदिर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर खेत के पास 13 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थाना अध्यक्ष सिरसा कलार एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर मुखबिर की सूचना पर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से उपरोक्त पिस्टल एवं तमंचा व कारतूस साथ ही अवैध असलहा बनाने के उपकरण एवं 3700 रुपये नगद की बरामदगी की गई। जिसके बाद अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग अवैध तमंचा एवं अन्य शस्त्र बनाते हैं जो व्यक्ति हमारे संपर्क में आ जाते हैं उन्हें उक्त हथियार बेच देते हैं और आज हम बने हुए असलम की बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि तभी पुलिस द्वारा हमारी धरपकड़ की गई। पकड़े गए अभियुक्तों में राजेश पुत्र प्रेम नारायण निवासी ग्राम उमरी थाना रामपुरा, नंदकिशोर पुत्र मुकंदी निवासी ग्राम जैसारी थाना डकोर, अंकित दुबे पुत्र रामाधार दुबे निवासी नावर थाना गोहन, सत्यम तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी मदारीपुर थाना सिरसा कलार पकड़े गए सभी चारों आरोपी जनपद जालौन की निवासी है। उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सिरसा कलार, उप निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी थाना सिरसा कलार, हेड कांस्टेबल श्री राम प्रजापति एसओजी, हेड कांस्टेबल निरंजन सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल अश्वनी प्रताप एसओजी, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार एसओजी, कांस्टेबल रवि कुमार भदौरिया एसओजी, कॉन्स्टेबल शैलेंद्र चौहान एसओजी, कॉन्स्टेबल विनय प्रताप एसओजी, कॉन्स्टेबल इंसाफ खान थाना सिरसा कलार, कांस्टेबल असद खान सिरसा कलार एवं चालक पुनीत कुमार एसओजी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button