राष्ट्रीय ओलमा काउंसलिंग के पदाधिकारियों ने धारा 341 (3) से धार्मिक प्रतिबंध हटाने के संबंध में दिया ज्ञापन

उरई। आज दिन मंगलवार को राष्ट्रीय ओलमा काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने संविधान की धारा 341 (3) से धार्मिक प्रतिबंध हटाने के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित अपना ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय ओलमा काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड संरक्षक प्रवक्ता मुस्तजाब अब्बास जैदी उर्फ शौक चांदपुरी ने बताया कि धारा 341 3 से धार्मिक प्रतिबंध को समाप्त करना देशहित और न्याय हित में अति आवश्यक है 10 अगस्त 1950 का यह विशेष अध्यादेश कॉन्स्टिट्यूशन शेड्यूल कास्ट ऑर्डर 1950 असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक अन्याय एवं सांप्रदायिकता पर आधारित है और इसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर राष्ट्रीय ओलमा काउंसलिंग के माध्यम से मिशन 341 के तहत देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। क्योंकि आज ही के दिन 10 अगस्त 1950 को पंडित नेहरू ने सांप्रदायिकता पर आधारित इस अध्यादेश को जारी किया था। इसलिए आज ही के दिन हम इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं कि वह धारा 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटा कर दलित मुस्लिमों एवं ईसाईयों के आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को बहाल करके सबका साथ सबका विकास के अपने वादे को पूरा करें। इस ज्ञापन के दौरान शौक चाँदपुरी के अलावा अमर बुंदेला बुंदेलखंड महासचिव, सलीम जिलाध्यक्ष, जाकिर जिला उपाध्यक्ष, सगीर अहमद आदि मौजूद रहे।