उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार हुए घायल

कोंच (विवेक द्विवेदी)। थाना कैलिया के ग्राम पहाडग़ांव निबासी तेजराम एवं अविनाश सुबह अपने खेत पर बाइक से जा रहे थे तभी पहाडग़ांव वाई पास के पास चार दिन से रोड पर टूटे पड़े पेड़ से उक्त की बाइक टकरा गई जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गए मौके से गुजर रहे राहगीरों ने उक्त बाइक सवार के परिवारीजनों को सूचना दी सूचना पाते ही परिवारीजन मौके पर पहुंच गए और गम्भीर रूप से घायल बाइक सवारों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है आपको बता दें कि विगत 4/5 दिन पूर्व तेज आंधी आने के करण क्षेत्र में कई पेड़ टूट कर गिर गए थे लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते उन पेड़ों को सार्वजनिक रास्तों से नही हटाया गया जिसके कारण कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है और आये दिन घटनाएं हो रहीं है।