कोतवाली पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे सात जुआरियों को पकड़ा

कालपी। बीती रात्रि कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिरही में कालपी कोतवाली पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे सात जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि मुख्य आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने 52 पत्ता ताश के अलावा तकरीबन साढ़े 17 रुपये एक चार पहिया कार व एक मोटर साइकिल तथा 6 अदद मोबाइल भी बरामद किये गये है पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
बुधवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी व क्राइम इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा को मुखबिर खास से मिली सूचना के बाद उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सरोज व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व सिपाही संजय के अलावा पुलिस फोर्स ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिरही स्थिति नन्दे बाबा का मंदिर के पास लगे पेड़ के नीचे रात्रि करीब सवा 8 बजे दबिश मारी इस दौरान पुलिस ने महेन्द्र प्रताप अहिरवार, नरेश सिंह, अनुराग, वसीम,पवन सिंह, हरी राजपूत,जितेन्द्र कुमार सिंह आदि सात जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुये हरिमोहन यादव पुत्र विजय सिंह यादव निवासी ग्राम तिरही भागने मे सफल रहा। पुलिस ने मौके से हुंडई की आई 20 कार व एक अपाचे मोटरसाइकिल 6 अदद मोबाईल व 52 पत्ते ताश के अलावा जामा तलाशी 850 रुपये व माल फड 16880 रुपये बरामद किये तथा सभी के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।