अन्न दिवस मनाते हुए सरकारी राशन की दुकानों में बांटा गया मुफ्त राशन

कालपी (योगेश द्विवेदी) भारत सरकार के आहवान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 मे की गई। जिसके तहत 20 करोड़ लोगों को नवम्बर तक मुफ्त अन्न दिया जा रहा है। इस वर्ष भी पिछले तीन माह से मुफ्त अन्न वितरित किया जा रहा है। आज 5 अगस्त को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के अनुसार भाजपा द्वारा प्रत्येक राशन की दुकान पर अपने एक कार्यकर्ता को प्रभारी बनाया गया था जिनकी उपस्थिति में अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरित किया गया। साथ ही सभी को एक बैग लेकर लड्डू खिलाया गया। मिर्जा मण्डी स्थित कोटेदार एहसान अंसारी की दुकान पर भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला मंत्री गंगा राम परनामी ने भाजपा सरकार द्वारा जनता को मुफ्त में दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया सबको आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर, बिजली कनेक्शन और राशन सहित दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश की योगी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही है वह किसी भी सरकार ने नहीं दी बगैर भेदभाव जाति धर्म को पूछे सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार ने सबका विश्वास जीता है। उक्त अवसर पर उपस्थित बीएलओ संदीप निगम ने सभी व्यवस्थाओं को परखा और सरकार द्वारा निर्धारित अन्न सभी लाभार्थियों को वितरित कराया।