उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) एवं परशुराम सेना ने ब्लाक प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित

कुठौंद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना ने ब्लॉक कुठौंद के ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रेमलता द्विवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री अनुरुद्ध द्विवेदी एवं ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर उनका सम्मान एवं ब्राह्मण समाज के प्रति जागरूकता साथ ही सामाजिक राजनैतिक विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार श्री विशंभर नारायण तिवारी एवं जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद रिछारिया पूर्व जिला अध्यक्ष उमा बल्लभ शांडिल्य एवं परशुराम सेना के मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी श्री यश वैध ने कुठौंद में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों से मिलकर खुशी व्यक्त की। उक्त सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा पहला प्रयास है कि समाज के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ सामाजिक लोगों एवं समाज के प्रति जागरूक सम्मानित एवं प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करके उनका सम्मान कर समाज के प्रति जागरूकता का आवाहन किया जाए। जिला अध्यक्ष प्रमोद रिछारिया ने बताया कि जल्द ही सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं सभी नगर अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों साथ ही परशुराम सेना मंडल प्रभारी अध्यक्ष की संस्तुति एवं सर्वसम्मति से घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही महिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों की भी घोषणा की जाएगी। इस दौरान श्री रिछारिया जी ने अपना मोबाइल नंबर 94 159 23 734 जो कि व्हाट्सएप नंबर भी है देते कहा कि जो भी समाज का व्यक्ति समाज को अपना समय व सहयोग देकर जुड़ना चाहता है वह हमे फोन या व्हाट्सएप्प करके हमे एक बार सूचित अवश्य करे मैं हमेशा उसके एवं समाज के साथ खड़ा रहूंगा। आप सभी को जब भी हमारी जरूरत हो किसी भी वक्त आप हमें फोन कर सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य से अनुरुद्ध द्विवेदी एवं सभी उपस्थित प्रधानों ने समाज को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख कुठौंद प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य से अनुरुद्ध द्विवेदी एवं राष्ट्रीय सलाहकार बुंदेलखंड प्रभारी पंडित विशंभर नारायण तिवारी जिला अध्यक्ष प्रमोद रिछारिया पूर्व जिला अध्यक्ष उमा बल्लभ शांडिल्य परशुराम सेना झांसी मंडल प्रभारी अध्यक्ष पंडित यश वैध पंडित सागर शर्मा कोषाध्यक्ष परशुराम सेना पंडित लोकेश चतुर्वेदी ग्राम प्रधान रामपुरा किरवाहा एवं पंडित मनीष शुक्ला ग्राम प्रधान शंकरपुर पंडित दम्मू दीक्षित ग्राम प्रधान नवादा पंडित संदीप त्रिपाठी दाऊ पंडित वैभव मिनी पंडित विकास चतुर्वेदी पंडित कपिल द्विवेदी पंडित दीपक द्विवेदी सहित विप्र समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस दौरान सभी लोगों ने संयुक्त रुप से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रवीण मिश्रा जी को बधाइयां दी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी जी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button