उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में माह जून 2021 तक की 50 लाख से अधिक लागत की अन्य निर्माण परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की गहन समीक्षा विकास भवन सभागार में की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा यमुना सेतु पाल सरेनी घाट के निर्माण के संबंध में उ0 प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा बताया गया कि 29 दर का कार्य पूर्ण एवं 5 दरों में 5 कुओं में 2 सिंकिंग पूर्ण एवं 3 की सिंकिंग 90 प्रतिशत पूर्ण है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य को अक्टूबर 2021 तक हरहाल में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। हमीरपुर-कालपी मार्ग पर सम्पार सं0-194ए पर रेल उपरिगामी सेतु के संबंध में बताया गया कि हमीरपुर साइड वायडक्ट 167.353 मी0 दो लेन में कार्य पूर्ण एवं दूसरे दो लेन में 40 मी0 लम्बाई में कार्य पूर्ण तथा रिटेनिंग वाल 126 मी0 कार्य शेष एवं जोल्हूपुर साइड कार्य आरम्भ हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य को अक्टूबर 2021 तक हरहाल में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। कोंच-मऊ-मिहौनी-दबोह (म0प्र0) मार्ग पर पहूंज नदी पर पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के संबंध में बताया गया कि 7 नं0 में वैल फाउण्डेशन में 5 नं0 वेल सिंकिंग का कार्य पूर्ण, शेष में प्रगति हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य को अक्टूबर 2021 तक हरहाल में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा इकौना-पाली मार्ग के मध्य निधानन डेरा नाला सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य, विधान सभा क्षेत्र माधौगढ़ के रामपुरा ब्लाक ग्राम रामपुरा सिद्धपुरा मार्ग के मध्य सिन्ध नदी सेतु पहुंच मार्ग अरिक्ति पहुंच मार्ग, राजकीय बालिका इण्टर कालेज भवन निर्माण कोंच, जालौन, राजकीय डिग्री कालेज राजघाट कालपी, जिला कारागार उरई में 120 कि0 ली0 अवर जलाशय का कार्य, ब्लाक महेवा में नवीन राजकीय हाईस्कूल सरसेला का निर्माण कार्य, ब्लाक महेवा राजकीय हाईस्कूल अजीतापुर का निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालपी, माधौगढ़ में अतिरिक्त कार्यशालाओं, थ्योरी, कक्षों व अन्य निर्माण कार्य, 50 शौया आयुष चिकित्सालय, राजकीय हाईस्कूल ऐर, राजकीय हाईस्कूल दमरास, सदभाव मण्डप, बस स्टैण्ड परिसर एवं भवन का निर्माण कार्य उरई, राजकीय भेड़ एवं बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र बोहदपुरा उरई के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्य, जिला कारागार उरई में कैम्पस बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य, विकास खण्ड डकोर के ग्राम काबिलपुरा में नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कार्य, विधान सभा माधौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय कोंच की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्र कालपी में बाउण्ड्रीवाल, पार्क की बाउण्ड्री, नाला/नाली एवं आन्तरिक सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य एवं सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय जालौन में सारथी हाॅल का निर्माण कार्य आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो कार्य अप्रैल 2022 तक पूर्ण किया जाना है उसे अक्टूबर 2021 तक हरहाल में पूर्ण कर लिये जाये। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले परियोजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जो भी कार्य अपूर्ण पाये गये उन्हे शीघ्र ही एक माह के अन्दर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हो उसकी स्वयं निरीक्षण भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर संख्याधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button