जालौन। जालौन ब्लाक के ग्राम सिहारी दाउदपुर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसका बुधवार को उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौ. विष्णुपाल सिंह नन्नू राजा ने कहा कि रामलीला कमेटी द्वारा हम लोगों को उद्घाटन करने का मौका दिया गया। इसके लिए कमेटी को बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि दीपू त्रिपाठी उरगांव ने कहा कि भगवान राम के जीवन से लोगों को सीख लेनी चाहिए। उमेश दीक्षित एड. ने राम जी के चरित्र का अनुसरण करने की बात कही। इस मौके पर रिंकू गुर्जर, दादू पटेल, अमित सक्सेना, सलीम आदि मौजूद रहे। रामलीला कमेटी के प्रबंधक बद्री गुर्जर, अध्यक्ष राहुल गुर्जर, कोषाध्यक्ष बालजी गुर्जर ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।