वार्ड नं० 10 के सभासद ने ठेकेदारों द्वारा की जा रही लापरवाही के सम्बन्ध दिया ज्ञापन

उरई। सोमवार 16 अगस्त को उरई नगर के वार्ड नंबर 10 के सभासद राधेश्याम वर्मा ने ठेकेदारों द्वारा मोहल्ले की नई बनी सीसी रोड एवं इंटरलॉक गलियों को खुद कर छोड़ देने के संबंध में जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सभासद राधेश्याम वर्मा ने बताया कि उरई नगर के मोहल्ला नया पाठकपुरा में हर घर में जल योजना का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से ठेकेदारों द्वारा मोहल्ले में बनी नई सीसी रोड एवं इंटरलॉक गलियों को खोदकर डाल दिया गया। जिसकी वजह से मोहल्ला वासियों को चलना भी दूभर हो गया है और अनेकों दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है 1 सप्ताह बीत जाने पर भी सड़क ज्यों के त्यों खुदी पड़ी है। जिसको अभी तक भरा नहीं गया। जिससे परेशान होकर आज हम मोहल्ले वासियों सहित उक्त संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं। और अनुरोध करते हैं कि खुदी हुई सड़क को पुनः ठीक कर गड्ढों को भरवाया जाए जिससे दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो भविष्य में कोई भी बड़ी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इस ज्ञापन के दौरान अखिलेश शर्मा, अशोक गुप्ता, आदित्य शुक्ला, गणेश गिरी, श्याम गुप्ता, प्रशांत यादव, रामनारायण, संतोष एवं गोविंद विश्वकर्मा आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।