कांग्रेसियों ने कैंडिल मार्च कर शहीद हुए किसानों को दी श्रृद्धांजलि

उरई (जालौन) शनिवार 20 नवम्बर को जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी जनपद जालौन द्वारा जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया के नेतृत्व में काँग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा किसान सत्याग्रह के दौरान शहीद हुए किसान भाइयों को कैंडिल मार्च निकालकर गाँधी चबूतरा पर कैंडिलों को जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा कि एक साल से तीनों काले कृषि कानूनों को देश के किसानों के ऊपर जबरदस्ती थोपने का प्रयास केन्द्र सरकार का सफल नहीं हो पाया और अंत में देश का किसान जीता है लेकिन सरकार को इस आन्दोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के प्रति अपनी श्रद्दांजलि व्यक्त करना चाहिए तथा पीड़ित परिजनों को न्याय और सरकारी राहत प्रदान करनी चाहिए। वह सभी किसान देश के लिए शहीद हुए हैं अतः उनको शहीद का दर्जा दिया जाये। कैंडिल मार्च में अरविंद शुक्ला, सिद्धार्थ दिवोलिया, संतोष ठाकुर, सद्दाम खान कादरी, अमित पाण्डेय उसरगाँव, डॉ प्रियंक शर्मा, शकुंतला पटेल, राजीव नारायण मिश्रा, धीरेंद्र शुक्ला, राजेश मिश्रा, भगवानदास खटीक ,प्रियांक शर्मा नत्थू सिंह सेंगर, के के गहोई, अय्यूब अंसारी, मो शमी गोलू, सीताराम वर्मा, राजकुमार वर्मा, फैजान उल हक, सुरेश दीक्षित, ऋषभ बिदुआ राज, यश वेद, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, मैराज सिद्दकी सहित काँग्रेस जन उपस्थित रहे।