ग्राम भेंपता में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुँचे अधिकारी

कोंच। कोंच विकासखंड के ग्राम भेंपता में फर्जी वोटिंग और पीली पर्ची को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पोलिंग बूथ संख्या 61 पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग करते हुए हंगामा करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़ दिया। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात कर दिया ताकि मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो सके।
बता दें कि सोमवार को जनपद जालौन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान कोंच विकासखंड के ग्राम भेंपता के पोलिंग बूथ संख्या 61 पर उस समय हंगामा हो गया जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पीली पर्ची लेकर पहुंचा, तो उसे यह कहकर बाहर कर दिया गया कि उसका वोट पड़ चुका है। जिसके बाद दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया। हंगामें का मुख्य कारण पीली पर्ची और फर्जी मतदान बताया गया है। प्रत्याशियों के समर्थकों ने बताया कि एक प्रत्याशी द्वारा पीली पर्ची बांटी जा रही है, जिससे यह सारा हंगामा हो रहा है और उनके वोटर कार्ड भी चेक नहीं किए जा रहे हैं, उन्हें ऐसे ही मतदान करने दिया जा रहा है। इसी दौरान एक मतदाता सुमित द्वारा बताया गया कि वह अपना वोट डालने गया तो उसे यह कह कर वोट डालने से वंचित कर दिया गया कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है।
इस बारे में जब बूथ संख्या 61 के पीठासीन अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा, शुरुआत में भीड़ ज्यादा होने के कारण ऐसा हो गया होगा, लेकिन वह मतदाता को बुलाकर उसका मतदान कराएंगे, साथ ही मामले को मैनेज करने की भी बात पीठासीन अधिकारी कहते हुए दिखाई दिए। हंगामे की सूचना पर मौके पर एडीएम नमामि गंगे प्रतिपाल सिंह चौहान, सीओ राहुल पांडे, एसएचओ कैलिया महेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। एडीएम नमामि गंगे ने कहा कि यहां पर फर्जी मतदान नहीं हो रहा है, इस तरह की अफवाह फैलाई गई है। वह शांति पूर्वक मतदान कराएंगे, यह जिम्मेदारी उनकी है तथा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे।