बिलों का बकाया वसूलने में बिजली विभाग का छूटा पसीना

कोंच (पीडी रिछारिया) बिजली विभाग को अपना ही पैसा वसूलने में दांतों पसीना आ रहा है। बिलों का बकाया वसूलने के लिए विभाग गांवों में कैंप कर रहा है लेकिन इसके बावजूद परिणाम आशाजनक नहीं मिल रहे हैं क्योंकि बकाएदार बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
शनिवार को लगाए गए ग्रामीण शिविरों ग्राम गोरा करनपुर और सिमिरिया में महज 25 हजार रुपए की वसूली ही कर्मचारी कर पाए जबकि 29 संयोजन विच्छेदित किए हैं। बता दें कि इस समय विभाग का पूरा फोकस बकाएदार उपभोक्ताओं से बिलों का बकाया वसूलने पर है। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों में जो कनेक्शन निःशुल्क किए थे उनमें से अधिकांश ने बिजली के बिल जमा ही नहीं किए हैं जिससे विभाग का काफी पैसा लटक गया है जिसे वसूलने के लिए विभागीय अधिकारियों ने जमीन आसमान एक कर दिया है और गांव गांव शिविर लगाने पड़ रहे हैं।
इधर, नगरीय क्षेत्र में भी विभाग का तमाम पैसा बकाया पड़ा है जिसे वसूलने के लिए कर्मचारी घर घर पहुंचे। शनिवार को दो लाख रुपए की वसूली की गई और 8 कनेक्शन काटे गए। जेई रामू गुप्ता ने कहा है कि बकाएदार अपना बिल जमा कर कार्रवाई से बचें। कनेक्शन काटे जाने के बाद अगर किसी ने जोड़कर बिजली का उपभोग किया तो एफआईआर भी दर्ज होगी।