– फीता काटकर मंत्री जी ने भूसा घर का किया शिलान्यास उरई/जालौन। बुंदेलखण्ड बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला (राज्य मंत्री) ने ग्राम औंता में गौशाला का निरीक्षण किया साथ में गौवंशों के लिये भूसा घर के शिलन्यास पट का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके मां राजा बदला जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मां मंत्री द्वारा गौ-शाला के बाउन्डरी पर जर-जर हो चुकी बाड़ को बदलवाने का निर्देश दिया। शिलन्यास पट का उद्धघाटन करने के बाद मां मंत्री द्वारा गौ माता को अपने हाथो से टीका किया व गुण खिलाया। वह यह बोले यह बुंदेली परम्परा का अभिन्न अंग है। उन्होने यह भी कहा गौ-वंशों की सुरक्षा व उनकी देख भाल करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं मौके पर प्रो पंकज चौधरी (भाजपा युवा मोर्चा-राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य), गौ-रक्षा प्रमुख ओंकार सिंह ठाकुर, भजपा जिला जालौन मीडिया प्रभारी शक्ती गहोई, आश्रय सिंह गप्पू बुंदेला व अन्य ग्रमीण मौजूद रहे।