महेवा में सपाइयों ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये

कालपी (योगेश द्विवेदी) क्षेत्र के यमुना तटीय गांवों को बाढ़ ने पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले रखा है लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण अपनी घर गृहस्थी का सामान और पालतू पशुओं को साथ लेकर गांव खाली कर चुके हैं और जगह जगह ऊंचे टीलों पर सौ पचास के झुंड के साथ डेरा जमा कर यमुना की बाढ़ कम होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। उनकी मदद के लिए शासन प्रशासन से लेकर तमाम समाज सेवी संस्थाएं तथा राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं।
इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वरिष्ठ समाजवादी नेता समर सिंह चौहान (गुड्डू महेवा) के नेतृत्व में जिला महासचिव जैनुलाब्दीन विधान सभा महासचिव सभासद श्याम यादव पंकज वर्मा एडवोकेट संतोष नामदेव नगर अध्यक्ष कदौरा इश्तियाक अली ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा राम सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष महेवा राम सुमरन सिंह राकेश सिंह जादौन मास्टर नगर प्रभारी अजीत सिंह यादव आदि ग्राम मदारपुर, देवकली हीरापुर, गुढ़ा आदि बाढ़ प्रभावित गांवों में तथा जो दूर दूर ऊंचाई में अस्थाई डेरा बनाकर लोग रुके है वहां पहुंचने के लिए नावों का सहारा लिया जिसमें लंच पैकेट लहिया चना फल पानी की बोतल आदि खाद्य सामग्री रख कर पहुंचे और पीड़ितों को वितरित किए। इसी तरह ब्राह्मण महासभा के संरक्षक सपा नेता राघव अग्निहोत्री भी अपने साथियों के साथ एक नाव में राहत सामग्री लेकर बड़ा स्थान, तिगरेश्वर, नया पुरवा आदि कई छोटे छोटे ढेरों में पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों की मदद की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक बाढ़ में कोई विशेष कमी नहीं हुई मुसीबत बढ़ती ही जा रही है नगर के कई मोहल्ले सबसे अधिक बिजली कट जाने से परेशान हैं जिसकी वजह से पीने के पानी को भारी किल्लत हो गई है गांवों में सारे हैंडपंप, कुंआ आदि पूरी तरह पानी में डूबे हैं।सबसे अधिक मुसीबत जानवरों को चारा न मिलने से हो रही है साथ ही मोबाइल आदि बंद हो जाने से गांवों से सम्पर्क कट गया है। बाढ़ के कारण नगर में दूध और सब्जी नहीं आ पा रही है जिसके चलते लोगों को भारी कठिनाई हो रही है। कुल मिलाकर आज चौथे दिन भी क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों का संपर्क मुख्यालय कालपी से टूटा है। जबकि उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी, एनडीआरएफ की टीम,सहित तमाम आलाधिकारी बराबर गस्त कर रहे हैं और बाढ़ से घिरे लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।