उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सबके लिए प्रेरणादायी है नेताजी का व्यक्तित्व और कृतित्व : शशिकांत जैन

कोंच (पीडी रिछारिया) भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत मुख्य डाकघर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पूर्व संध्या पर पराक्रम दिवस के रुप में मनाई गई।
डाक घर निरीक्षक शशिकांत जैन के आतिथ्य में मनाई गई जयंती में उपस्थित डाकघर कर्मियों ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पहार चढ़ाकर उनको नमन किया और राष्ट्रगान गाया। जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पखवाड़े के तहत सभी डाकघरों में साफ सफाई अभियान से लेकर अन्य विविध कार्यक्रम 22 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस ने अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर देश के उत्थान में सहयोग करना चाहिए तभी महापुरुषों की जयंती मनाना सार्थक होगा। उन्होंने डाकघर की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि डाकघर द्वारा आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बेटियों के लिए सुकन्या योजना, सामान्य बचत खाता, आरडी, टीडी, पीपीएफ योजना सहित कोविड-19 को देखते हुए डाकघर कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर पैसे के लेन-देन की सुविधा भी दी जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते से आप घर बैठे पैसों का ट्रांसफर/जमा भी कर सकते हैं। पोस्ट मास्टर हेमेंद्र सचान ने कहा कि ग्राहकों को कोई भी असुविधा नहीं होने देना उनकी प्राथमिकता है। पीए अर्पित पाठक व ब्रांच पोस्ट मास्टर नरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि डाकघर की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए वह लोग संकल्पित हैं। इस मौके पर मथुरा प्रसाद, कमल वर्मा, बीपीएम जयप्रकाश शर्मा, अनिल तिवारी, विनोद कुमार सेन, नदीम अख्तर, रामशंकर, पायल, भावना, ऋषि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button