गेंदा रानी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बंगरा। गेंदा रानी पब्लिक स्कूल बंगरा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने कविताएं सुना कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अंशुल शर्मा ने आये हुए समस्त अतिथियों एवं अध्यापकों व बच्चों का आभार व्यक्त कर बधाई दी।
इस बीच समाजवादी पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष बंगरा सूर्य प्रताप गुर्जर ने बच्चों से कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी पढ़ लिख कर अपना व अपने ममता पिता सहित गुरुजनों एवं अपने देश का नाम रोशन करें साथ विद्यालय के अभी अध्यापकों और बच्चों को स्वतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अंशुल शर्मा प्रबंधक गेंदा रानी पब्लिक स्कूल बंगरा, कृष्ण मुरारी दुबे वरिष्ठ अध्यापक, श्याम सुंदर वरिष्ठ अध्यापक, विजय चंसोलिया वरिष्ठ अध्यापक, सूर्य प्रताप गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक, अनुराग दुबे आदि दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।