उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कदौरा व बाबई स्वास्थ्य केंद्र को भेंट किये वैक्सीन कैरियर व हब कटर

20 वैक्सीन कैरियर व 40 हब कटर डॉक्टरों को सौंपे
उरई (जालौन) कोविड-19 कोरोना (ओमिक्रोन) को लेकर लोगों में जागरूकता व सभी को 100% वैक्सीनेशन को लेकर प्रयास संस्था द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रयास जन उत्थान समिति ने जिले के 2 सीएससी – कदौरा व बाबई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 वैक्सीन कैरियर व 40 हब कटर भेंट किये।

कदौरा व महेवा ब्लॉक के 130 ग्राम पंचायतों के लगभग 215 राजस्व गांवों संस्था ने ग्राम स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य वालंटियर्स के माध्यम से गाँव गाँव में घर घर सर्वेक्षण किया है, 5 पीएचसी चुर्खी, न्यामतपुर, महेवा, आटा व परासन को कॉर्डिनेट कर रहे कॉर्डिनेटर नंदकुमार, हेमापाल, अनिता, धर्मपाल, रामकुमार, रीता व प्रेम नारायण, स्नेहलता, बृजेश पाल, जितेंद ने बताया कि हमने हर गाँव वैक्सीन लगने बाले एवं वैक्सीन से बंचित लोगों की सूची बनाई। जिसको लेकर गाँव गाँव वैक्सीनेशन कैम्प करके सभी को टीकाकरण करा रहे है ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे स्वास्थ्य विभाग व संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ व टीम के साथ समन्वय के दौरान निकलकर आया था कि ज्यादा से ज्यादा कैम्प हों इसके लिए वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिये वैक्सीन कैरियर व हब कटर की जरूरत होगी, जिसको ध्यान में रखते हुए संस्था ने आज अपनी ओर से स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीन कैरियर व हब कटर भेंट किये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ व गाँव के समुदाय वालंटियर्स के साथ समन्वय एवं जागरूकता कार्यक्रम करके उन्हें प्रशिक्षत किया, जिसमें डॉ. कुलदीप कदौरा, डॉ. विनोद कुमार बाबई व रामदेवी एलएचवी ने विस्तृत जानकारी दी वहीं 100 वालंटियर्स को कोरोना किट वितरित की जिसमे, 100 मास्क, सेनेटाइजर,जागरूकता पम्पलेट, बैक्सीनेशन सूची इत्यादि दी गयी व इस माह 15 – 18 वर्ष के युवाओं को फोकस रूप में वैक्सीन करवाने की रणनीति बनाई गई। कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहा कि कोविड से बचाव का एक ही विकल्प है वो है वैक्सीनेशन, इसलिये संस्था जागरूकता अभियान चला रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी वैक्सीनेशन से न छूटे, आप सब भी साथ व सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button