उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिला वकीलों का प्रतिनिधिमंडल

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच तहसीलदार और वकीलों के बीच खिंची तलवारों की टकराहट की खनक डीएम के कानों तक जा पहुंची है। तहसीलदार को कोंच से हटाये जाने की मांग करते हुए कोंच बार के वकीलों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और उनको अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन दिया।
कोंच बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुवाई में महामंत्री वीरेंद्र जाटव, मनोज दूरवार सहित तमाम वकीलों ने जिला बारसंघ के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि तहसीलदार द्वारा वादों के निस्तारण के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने और न देने पर वाद खारिज कर देने की प्रवृत्ति से अधिवक्ता हलकान हैं। इसके अलावा तहसीलदार नरेंद्र कुमार द्वारा वादकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायत वकीलों ने की। उन्होंने डीएम को बताया कि 8 अप्रैल को वकीलों ने एक पत्र बार कमेटी को देकर तहसीलदार के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाने की मांग की थी जिस पर बार कमेटी ने उक्त पत्र के आलोक में कार्रवाई किए जाने हेतु एक पत्र एसडीएम को भी दिया था, लेकिन उक्त मामले में अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है, वकीलों में तहसीलदार के प्रति काफी रोष व्याप्त है। वकीलों ने डीएम को बताया कि इससे पहले भी तहसीलदार की कार्यप्रणाली के विरोध में बार संघ के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की थी जिसे तत्कालीन कोंच उप जिलाधिकारी रामकुमार की मध्यस्थता में गतिरोध दूर कर लिया गया था। इसके बावजूद भी तहसीलदार की कार्यप्रणाली में रत्तीभर फर्क नहीं आया है। बारसंघ के वकीलों ने तहसीलदार को कोंच से हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।