भाई दूज पर्व के अवकाश की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

उरई (जालौन) सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वर्ष 2023 की अवकाश तालिका में 9 मार्च 2023 का होली भाई दूज का अवकाश अंकित नही है, जबकि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलो के साथ साथ खासतौर से बुन्देलखंड क्षेत्र में परम्परागत रूप से भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अन्य जनपदों के है, जो त्यौहार मनाने जाते है।
भाई दूज का त्यौहार मनाने व अधिक दूरी के कारण कार्यस्थल पर आ पाना सम्भव प्रतीत नही होता। इस दिवस में यातायात के साधन भी पूजन आदि के बाद संचालित होते है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. जनपद इकाई जालौन (प्रा0सं0) ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में बीएसए को ज्ञापन सौंपकर होली भाई दूज पर्व तथा वर्णित समस्यों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 09 मार्च 2023 का अवकाश घोषित करने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री इलियास मंसूरी जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव कृष्ण गोपाल सिंह हिमांशु पुरवार, पवन प्रजापति, सत्यपाल चंद्रपाल, विजय तिवारी, पवन सोनी, अरविंद निरंजन, अनुराधा चौधरी, प्रियंका चौधरी, सरला कुशवाहा, महिमा बाजपेई, अरविंद स्वर्णकार, जय करन, मनोज बाथम, इरशाद, दशरथ सिंह, पवन कुमार वर्मा उमेश कुमार, भागवती, कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे।