न्यायालय से आए 82 वारंट चस्पा करने की कार्यवाही की गयी
पिछले एक साल से एससी/एसटी एक्ट मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपी

कालपी (ज्ञानेन्द्र मिश्रा) कालपी सर्किल के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला में एससी/एसटी एक्ट मुकदमे में दो आरोपी अभियुक्त बीते 1 साल से वांछित चल रहे है पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर दोनों अभियुक्तों के घर पर न्यायालय से आए 82 वारंट चस्पा करने की कार्यवाही की गयी तथा निर्धारित तिथि में न्यायालय से समक्ष हाजिर होने के निर्देश दिये।
पुलिस उपाधीक्षक डा0 देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला निवासी वादी द्वारा मु0अ0स0 39/21 धारा 436 आईपीसी एवं एससीएसटी एक्ट के अभियुक्तगण अनवार पुत्र हकीम कासिम उर्फ परवेज पुत्र इदरीश समेत दोनों को आरोपी अभियुक्त मुकदमे में बनाया गया था। तभी से दोनों अभियुक्त वांछित चल रहे हैं इनको गिरफ्तार करने के लिए कदौरा प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा एवं हल्का इंचार्ज एसआई राजकुमार एवं पुलिस कई बार इनके घरों व रिश्तेदारो में दबिश भी डाली गयी लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है। न्यायालय के आदेश पर दोनों वान्छित आरोपियों को हाजिर होने के लिये न्यायालय से आये 82 के वारंट को इन दोनों के घरों में थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज द्वारा चस्पा करने की कार्रवाई की गई। यही नही मौजूद लोगों से कहाकि समय से न्यायालय में हाजिर हो जाये नही तो सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।