कोंच नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बिके 11 नामांकन पत्र, नदीगांव नगर पंचायत में एक भी नहीं
छावनी बना रहा तहसील इलाका, विभिन्न थानों का भारी पुलिस बल तैनात रहा

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव के लिए 11 अप्रैल मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। तहसील परिसर में नगर पालिका परिषद कोंच और नगर पंचायत नदीगांव के लिए नामांकन होना है जिसमें पहले दिन कोंच पालिकाध्यक्ष पद के 11 पर्चे बिके जबकि नदीगांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर एक भी नाम निर्देशन पत्र की बिक्री नहीं हुई। कोंच में सभासद पद के लिए विभिन्न वार्डों में 25 तथा नदीगांव में 4 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस पूरी प्रक्रिया को लेकर शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे तहसील परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था।
रिटर्निंग ऑफिसर्स से मिली जानकारी के मुताबिक कोंच पालिकाध्यक्ष पद के लिए नौ लोगों ने 11 नामांकन खरीदे जिनमें अतुल कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती रेनू चतुर्वेदी, अनिल कुमार अग्रवाल दतिया वाले, काजी सिराज उद्दीन, सरनाम सिंह यादव, संजय कुमार उपाध्याय, डॉ. संजीव कुमार निरंजन, श्रीमती रागिनी निरंजन व सुरेश कुमार गुप्ता शामिल हैं। काजी सिराज उद्दीन व डॉ. संजीव कुमार ने डबल सेट में पर्चे खरीदे। कोंच में सभासद पद के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे जिनमें काउंटर नंबर एक पर वार्ड संख्या 1 से 5 तक 13 पर्चे बिके, काउंटर नंबर दो पर वार्ड संख्या 6 से 10 तक 3 पर्चे बिके, काउंटर नंबर तीन पर वार्ड संख्या 11 से 15 तक 2 पर्चे बिके, काउंटर नंबर चार पर वार्ड संख्या 16 से 20 तक 1 पर्चा बिका और काउंटर नंबर पांच पर वार्ड संख्या 21 से 25 तक 5 पर्चे बिके।
नदीगांव नगर पंचायत के लिए सभासदों हेतु दो काउंटर बनाए गए थे, काउंटर नंबर एक पर वार्ड संख्या 1 से 5 तक 1 पर्चा बिका तथा काउंटर नंबर दो पर वार्ड संख्या 6 से 10 तक 3 पर्चे बिके। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह एवं तहसीलदार आलोक कुमार कटियार इस पूरी प्रक्रिया पर सतत् नजर बनाए हुए थे और पल पल की जानकारी ले रहे थे। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी के दिशा निर्देशन और कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक की देखरेख में कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई लालबहादुर यादव, दरोगा संजय पाल, सर्वेश कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, शिव नारायण, खेमचंद्र आदि विभिन्न प्वाइंट्स पर डटे हुए थे।