उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

साहब जरा इधर भी ध्यान दें ! शहर की मुख्य सड़कों पर जमे अतिक्रमण से परेशान हो रहे राहगीर … !

उरई (जालौन) नगर की मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण राहगीरों में परेशानी का कारण बना है। सड़क के किनारे लगे कबाड़ के दुकानदारों द्वारा खरीदा गया कबाड़ा सड़क पर ही डाला जाता है भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजार की सकरी सड़क पर दोपहिया वाहनों को खड़ा करके खरीदारी किए जाने पर लालमन चौराहा पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इसके अलावा सड़क के फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़ों के खड़े हाथ ठेला भी यातायात के लिए समस्या बने हैं। यही नहीं ई-रिक्शा व टेंपो चालकों का आड़ा तिरछा खड़ा होना बीच सड़क पर मनमाने ढंग से सवारिया चढ़ाना उतारना भी राहगीरों की परेशानी का कारण बना है।

वहीं दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह चौराहा से घंटाघर जाने वाली मुख्य सड़क पर खोमचे वाले फलों के ठेला के अलावा फुटपाथ के दुकानदारों का कब्जा बरकरार है ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ा करके खरीदारी करते हैं थोड़ा आगे बढ़ने पर कृष्णा टॉकीज की गली से आगे लालमन चौराहे पर सकरी मार्ग पर दोपहिया वाहनों को खड़ा करके भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यातायात को वाधित करता है स्थिति यह बन जाती है कि राहगीरों को पैदल चलना दूभर हो जाता है।

इधर करमेर रोड सुलभ शौचालय के सामने सड़क तक कबाड़ मिट्टी के बर्तनों की फुटपाथ के आगे सड़क तक सजाई गई दुकान और सामने रखे ट्रांसफार्मर के कारण सड़क इतनी सकरी हो गई है कि चार पहिया वाहन ओवर टेक नही करपाते है आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है इस दुर्घटना बाहुल्य स्थान को चिन्हित कर विशेष तौर पर अतिक्रमण हटाया जाए ठीक सामने के तरफ ही ट्रांसफार्मर से सटे सड़क के किनारे बिखरा पड़ा बिल्डिंग मटेरियल का सामान, गुम्मा, बालू, गिट्टी भी गतिरोध पैदा करता है।

मुख्य सड़क से नगर पालिका द्वारा बनाई गई चौड़ी नाली तक अतिक्रमण साफ कराया जाए महुल्ला राजेंद्र नगर पांडे नगर के दर्जनों निवासियों ने पालिका प्रशासन से मांग करते हुए आवाज बुलंद की है नगर के वाशिंदे राहगीरों द्वारा जिला एवं पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर मुख्य सड़कों को अतिक्रमण हटाए जाने की मांग भी है जिससे नगर की गलियों की तरह मुख्य मार्ग भी साफ और स्वच्छ दिखाई दे सके।

इधर कोजी स्वीट हाउस पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी आवास के सामने से मोनी मंदिर की ओर जाने वाली मोड़ पर वेगों की दुकानें सड़क तक सजी है एवं दुकानों के आगे फुटपाथी दुकानदार कब्जा जमाए है और दुकानदार के सामने फलों एवं खोमचे (चाट) गोलगप्पे वालों की चलती फिरती दुकान स्थाई तौर पर फुटपाथ तक कब्जा है मोनी मंदिर मोड़ पर मोहल्ले वासियों एवं दुकानदारों द्वारा फेंका गया कूड़ा का ढेर वाहनों को मोड़ने में परेशानी कर रहा जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है दुकानों के आगे खड़े हाथ ठेला मुख्य मार्ग पर निकलने के लिए बाधक है चर्चा है कि पक्की दुकानों के मालिक अपनी दुकान के सामने फुटपाथ के छोटे दुकानदारों से रोजाना अथवा मासिक धन राशि दुकान लगवाने के लिए सुभधा प्रदान करने के लिए लेते है।

इसके अलावा नगर के विभिन्न दर्जनों निजी स्कूलों की बसें बच्चों को घर तक एक साथ पहुंचने के लिए जब निकलती है तब मुख्य मार्ग इलाहाबाद बैंक तिराहा महिल तालाब, घंटाघर लालमन चौराहा से मच्छर चौराहा यातायात स्थिर सा हो जाता है। लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है स्थानीय नागरिकों व्यापारियों ने जिला एवं पालिका प्रशासन से मांग की है कि संयुक्त रुप से विशेष अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और किसी भी दशा में जिद्दी और दबंग दुकानदरों को सड़क के किनारे बने फुटपाथ से लेकर पालिका प्रशासन द्वारा निर्माण की गई नालियों तक पुनः स्थापित न होने दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button