उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
देखने को मिली ईमानदारी की मिशाल ! राहगीर युवक ने सड़क पर मिले एंड्रॉयड मोबाइल फोन को पुलिस को सौंपा

नदीगांव (विवेक द्विवेदी)। आज भी समाज मे अच्छे लोग मौजूद है जिसके कारण समाज मे सत्यता का परचम लहरा रहा है ऐसा ही एक वाक्या उस समय देखने को मिला जब सिकरी बुजुर्ग निवासी गोलू सेंगर अपने ग्राम से कोंच जा रहे थे तभी तजपुरा से सोनी के बीच में रेडमी एंड्रोराइड मोबाइल रास्ते मे पड़ा हुआ मिला। जिसे गोलू ने उठा लिया और इधर उधर मोबाइल मालिक को तलाशा लेकिन मोवाइल मालिक न मिल सका। तब गोलू ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उक्त मोबाइल को थाना नदीगांव पहुंचकर थानाध्यक्ष आर के सिंह को सौंप दिया। जब थानाध्यक्ष ने उक्त वाक्या को सुना तो उन्होंने गोलू को बधाई देते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोग बहुत कम है और आप जैसे लोग समाज के लिए ईमानदारी की मिशाल हैं।