हरदोई में खुल रही है प्लाज़्मा बैंक, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहयोगी है प्लाज़्मा

हरदोई। आम आदमी के लिए एक और राहत भरी ख़बर ये आ रही है कि हरदोई में अब ‘प्लाज़्मा बैंक’ का शुभारंभ हो रहा है। इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय ही इस बैंक की भी शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के मौजूदा घातक स्वरूप के मद्देनज़र ही प्लाज़्मा बैंक शुरू की जा रही है जिससे आवश्यकता पड़ने पर मौजूदा समय में इस घातक महामारी से अपने प्राण बचाने को जूझ रहे लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर आवश्यक ऊर्जा मिल सके। उन्होंने आम जनमानस से गुज़ारिश की कि प्लाज़्मा बैंक को सशक्त करने और डोनेट करने वाले लोगों को जोड़ने में अपना सामाजिक योगदान प्रदान करें। कहा, संभव है आप का जोड़ा हुआ 1 डोनर किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सके। साथ ही उन्होंने हरदोई के 3 माह पूर्व तक कोरोना वायरस से सफलतापूर्वक रिकवर हो चुके लोगों से प्रार्थना की है कि वे स्वेच्छा से अपना प्लाज़्मा डोनेट करने हेतु अपना नाम डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।