लगातार स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने में जुटी है सरकार : गौरीशंकर वर्मा

जालौन। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एवं खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एक सौ छह लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। साथ ही खुशहाल परिवार के टिप्स भी बताए गए।
रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य मेला व खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किया। कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने में जुटी हैं। सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बढ़ाने के साथ दवाओं की उपलब्धता बढ़ाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मुकेश राजपूत व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सहन बिहारी गुप्ता की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेले में एक सौ छह मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले में आए दंपतियों को खुशहाल जीवन के टिप्स दिए गए। मेले में पांच गर्भवती महिलाओं के साथ सांस, एलर्जी, अतिसार, दर्द, शुगर, रक्तचाप, खांसी, जुकाम के मरीज का नि:शुल्क उपचार किया गया। मेले में उमा देवी, आरती, स्टाफ नर्स रूबी, फार्मेसिस्ट विनय कुमार, लैब टेक्नीशियन सुमन शर्मा, रेनू देवी, श्याम कुमारी, जयंती देवी, कन्हैया, वार्डब्वाय रेखा देवी, मोहनलाल एवं सुमन, आशा, सुनीता शाक्यवार, आशा वर्मा सुनीता, नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत, संजू खत्री, रामू गुप्ता, अनित्य खत्री, ऊषा गुप्ता, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।