ग्राम खल्ला में नवरात्रि की रामनवमी पर भक्तों ने निकाले जवारे

महेवा। महेवा क्षेत्र के ग्राम खल्ला में चैत्र नवरात्रि को लेकर गांव मे भारी उत्साह देखा गया है। गांव के सभी देवी मंदिरों में इस समय सुबह से शाम तक दर्शनार्थ भारी भीड़ दिखने लगी है। हालांकि इस कोरोना महामारी को लेकर भक्त गण सरकार की दी गई गाइड लाइन का पालन कर रहे है। चेत्र नवरात्रि को लेकर घरों में माँ को प्रसन्न करने को ज्वारे बोये गये। वहीं नवरात्रि की अष्टमी व नवमी पर पर समाज सेवी संदीप विश्वकर्मा के आवास से पूरी आस्था उत्साह के साथ ज्वारे निकले और ग्राम खल्ला से स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर व प्राचीन मंदिर पर ज्वारे के साथ महिलाये भजन कीर्तन और अचरी गाती हुई मन्दिर पहुंची और हवन पूजन अर्चन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ज्वारे चढ़ाये गये। मन्दिर परिसर में साते पर मां के दर्शन के लिये महिलाये पुरुष बच्चे आते जाते रहे। वही मां को नारियल प्रसाद भी चढ़ाकर आशीष लिया गया। इस अवसर पर राजीव याज्ञिक, मनीष पाल, चंद्रशेखर, राहुल मास्टर, संदीप विश्वकर्मा खल्ला, रवि द्विवेदी महाराज, रामप्रकाश त्यागी, दारा सिंह चौहान, कल्लू पाल, राकेश चौधरी, बालाजी टेंट जगदीश विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान भारतीय किसान यूनियन नेता सुरेश सिंह, अरविंद महाराज, राजपाल सेठ, इंदल पाल अध्यापक, समाजसेवी युवा नेता जीतू चौहान सहित कई देवी भक्त मौजूद रहे।