– रोटरी क्लब एवं इनरव्हील स्वर्णिम के तत्वाधान में निकाली गई रैली उरई/जालौन।आज दिन रविवार 24 जनवरी को रोटरी क्लब एवं इनरव्हील स्वर्णिम उरई के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह रैली महात्मा गांधी पार्क माहिल तालाब से प्रारंभ कोई रैली में रोटरी क्लब एवं इनरव्हील स्वर्णिम के सदस्यों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित पंपलेट राहगीरों को वितरित किए गए साथ ही अपने उद्घोष में – “रोटरी क्लब इनरव्हील स्वर्णिम का है सपना, स्वस्थ रहे भारत अपना !
रोटरी क्लब इनरव्हील स्वर्णिम ने ठाना है, भारत को कोविड-19 मुक्त कराना है” आदि स्लोगनों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया रैली का समापन गांधी चबूतरा गांधी मार्केट में हुआ रैली के उपरांत एक सभा आयोजित की गई जिसमें रोटरी क्लब के संयोजक डॉ आशीष चंदेल एवं अध्यक्ष डॉक्टर आनंद कुमार गुप्त सेक्रेटरी योगेंद्र चतुर्वेदी तथा इनरव्हील स्वर्णिम की संयोजिका श्रीमती बनीषा यादव अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं सेक्रेटरी श्रीमती आरती दुबे आदि ने अपने संबोधन में कहा की कोविड-19 की वैक्सीन सुरक्षित एवं असरदार है हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह रैली रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 एवं इनरव्हील 311 के 28 डिस्ट्रिक्ट में लगभग 1500 किलोमीटर की कार रैली जोकि 22 जनवरी 2021 को कानपुर से प्रारंभ होकर डिस्ट्रिक्ट 3110 के समस्त क्षेत्र में गुजरती हुई इसका समापन 25 जनवरी कानपुर में होगा। उक्त कार रैली का यह प्रतीकात्मक पदयात्रा थी जिसके द्वारा जनपद जालौन के नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक करना था। इस रैली में इनरव्हील स्वर्णिम की सदस्य श्रीमती शालिनी तिवारी श्रीमती शिल्पी अग्रवाल श्रीमती उर्वशी गुर्जर श्रीमती सुविधा श्रीमती नूपुर श्रीमती हेमा श्रीमती राशि सोमेंद्र श्रीमती प्रियंका श्रीमती अनीता श्रीमती राधा उषा रचना गीता श्रीवास्तव संगीता अग्रवाल एवं रोटरी क्लब उरई के सदस्य वीरेंद्र महेश्वरी डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर जितेंद्र महेश्वरी डॉ विजय यादव डॉ एसएस चौहान डॉक्टर नीति कुशवाह धीरेंद्र गुप्ता अजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे अंत में इनरव्हील स्वर्णिम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद कुमार गुप्त ने अपने सभी उपस्थित सदस्यों को रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।