उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों को शीघ्र मिले वेतन

महीनों से वेतन भुगतान न होने से आर्थिक समस्या से जूझ रहे शिक्षक
उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. शाखा जनपद जालौन ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव व प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण/अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के उपरान्त जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं को शासन/विभाग से प्राप्त निर्देशों के बाद भी वेतन भुगतान न होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है। अतः ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं जिनकी एलपीसी, डाटा डिलीशन व सर्विस बुक प्राप्त हो चुकें हैं उनके वेतन का भुगतान अविलंब कराया जाए।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने मांग की कि जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं की एलपीसी, डाटा डिलीशन व सर्विस बुक प्राप्त हो चुकी है उनकी सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करायी जाए। जिससे शिक्षक/शिक्षिकाओं को जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े व पारदर्शिता भी बनी रहे।

प्रदेशीय मीडिया प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2013 में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से जनपद कासगंज से जनपद जालौन में जॉइन करने वाली शिक्षिका हसीना खातून जो प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा विकासखण्ड जालौन में कार्यरत हैं, उनकी सेवा पुस्तिका जनपद कासगंज से दिनाँक 02 जनवरी 2014 को रजिस्टर्ड डाक द्वारा जनपद जालौन के लिए भेजी गयी। परन्तु कार्यालय की लापरवाही से सेवा पुस्तिका गुम हो गयी है, जिसकी वजह से उक्त शिक्षिका के चयन वेतनमान का आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। प्रकरण की अविलंब जाँच कराकर सेवापुस्तिका खोजी जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व जिलाधिकारी जालौन को भी भेजी गयी है। जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला सरंक्षक नरेन्द्र सिंह राजावत, मजरूल हसन, अखिलेश अवस्थी, जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द कुमार स्वर्णकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष अयूब खान, रमाकान्त व्यास, मनोज बाथम, अजहर अंसारी, सरला कुशवाहा, मंत्री राजा सिंह यादव, इनाम उल्ला अन्सारी, रामजी नायक, राजेन्द्र सिंह यादव, संजीव गुर्जर, जिला प्रवक्ता अशोक सिंह राजावत, ऑडिटर अखिलेश कुमार खरे, संयुक्त मंत्री वेद व्यास, महेन्द्र श्रीवास्तव, ऋषि बुधौलिया, सलिल कान्त श्रीवास, सीमा सिंह, सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर आदि पदाधिकारियों ने जिला कार्यसमिति द्वारा की गयी मांगों का समर्थन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button