निर्बाध आपूर्ति चाहिए तो बिजली चोरी करने से बाज आएं लोग : अनिरुद्ध कुमार मौर्या

– बिजली चोरी रोकने की दिशा में लगातार शिकंजा कस रहा है विभाग
कोंच/जालौन। नगर समेत पूरे उपखंड क्षेत्र में चोरी छिपे बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग का शिकंजा लगातार कसता हुआ नजर आ रहा है। शहरी और ग्रामीण अंचलों में जारी चेकिंग अभियान में पिछले दस दिनों के दौरान बिजली चोरी के कमोवेश तीन दर्जन मामले पकड़ में आए हैं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बिजली की अंधाधुंध चोरी और लाइन हानियों की शिकायतों पर एक्शन मोड में आए शासन ने इन्हें रोकने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर जो निर्देश दिए हैं उनके अनुपालन में उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्या के निर्देशन में अवर अभियंता द्वय गौरव कुमार, जितेंद्र सिंह और विभागीय कर्मियों की गठित टीमों के साथ रोज ही चेकिंग अभियान चलाकर डोर टू डोर जा रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान सर्वाधिक फोकस बिजली चोरी के मामलों में किया जा रहा है, साथ ही 10 हजार रुपए से अधिक धनराशि के बकायेदारों से बकाया राशि वसूली जा रही है। बकाया राशि जमा न करने वालों के बिजली संयोजन उड़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा पिछले कई दिनों से विजिलेंस टीम की मॉर्निंग रेड में बिजली चोरी के मामले लगातार पकड़ में आ रहे हैं। उपखंड अधिकारी ने बताया कि बीते 10 दिनों में उपखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर बिजली चोरी के करीब तीन दर्जन मामले पकड़ में आए हैं। सभी मामलों में वीडियोग्राफी कर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
निर्बाध आपूर्ति चाहिए तो बिजली चोरी करने से बाज आएं लोग : अनिरुद्ध कुमार मौर्या
एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने कहा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान हर रोज चलाया जाएगा और अभियान के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि लो वोल्टेज व ओवरलोड के चलते बार बार ट्रिपिंग की समस्या, एफआईआर व जुर्माना जैसी कार्रवाई से बचने के लिए बिजली चोरी बिल्कुल भी न करें। समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान करें ताकि सभी को निर्बाध रूप से सप्लाई मिल सके।