किसानों की खाद की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

उरई (जालौन) बुधवार 3 नवंबर को अखिल भारतीय कांग्रेसी पार्टी जिला जालौन के जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने किसानों को खाद लेने में हो रही समस्या को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपना ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने बताया कि किसानों को खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशानुसार ज्ञापन दिया गया जिसमें किसानों को यदि समय रहते खाद न मिली तो देश प्रदेश एवं जिले का अन्नदाता बहुत ही दयनीय स्थिति में आ जाएगा जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार की होगी जबकि खाद को लेकर आए दिन किसानों द्वारा मांग की जा रही है लेकिन समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे किसान भाइयों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है जिसको लेकर आज कांग्रेसी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु यह ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो और व्यवस्थित ढंग से खाद की व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को खाद लेने में असुविधा न हो। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया सहित पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह सरसेला शिवकांत दोंदेरिया राजेश बुधौलिया शिवम तिवारी राजेश मिश्रा पिरोना रामकुमार वर्मा शकुंतला पटेल अशोक द्विवेदी अमित पांडेय, सिद्धार्थ दिवोलिया अरविंद शुक्ला गुलाब का शिवम बाथम धीरेंद्र शुक्ला बाबू खान मंसूरी निसार अहमद पीयूष भटनागर मोहम्मद शामी सिद्दीकी मोहम्मद फैजान हक मैराज सिद्दीकी आदि दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।