उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एड० अंशुमान दीक्षित को प्रगतिशील बुन्देली समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीति किया गया

उरई/जालौन। रविवार 29 मई को प्रगतिशील बुन्देली समाज की बैठक अंशुमान दीक्षित एडवोकेट के तुलसी विहार स्थित निज निवास पर शोभाराम तिवारी प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में प्रगतिशील बुन्देली समाज के सदस्यों द्वारा जिलाध्यक्ष जनपद जालौन के रूप में अंशुमान दीक्षित एडवोकेट का सर्वसम्मति से मनोयन किया गया। एवं प्रगतिशील बुन्देली समाज की कार्यकरणी का विस्तार के लिए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंशुमान दीक्षित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि बुन्देलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलना बुन्देलखण्डी संस्कृति के संरक्षण के खिलाफ है। सांसद संध्या राय द्वारा बुन्देलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलने के प्रस्ताव को बुंदेलखंड की जनता स्वीकार नही करेगी एवं इसका विरोध किया जाएगा। सरकार को शायद बुंदेलखंड के गौरव के इतिहास का पता नहीं है वरना ऐसी हिमाकत कभी नही करती।
इस दौरान नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अंशुमान दीक्षित ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन के नाम को न बदले जाने को लेकर सरकार को आगाह किया कि बुंदेलखंड के अस्तित्व से न खेले नहीं तो बुंदलेखंड की जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखायेगी।
उन्होंने कहा कि इतनी ट्रेन है तो इस ट्रेन का नाम बदलने की मंशा कुछ और है जो नही चाहते कि बुंदेलखंड राज्य का निर्माण हो। बुंदेलखंड की नदियों का लगातार दोहन जारी है और इसका खनन की बजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते है। बुंदलेखंड की जनता पानी के लिए त्राही माम कर रही है। ओले की बजह से फसल बर्बाद हो गई है और सरकार किसानों को रियायत देने की जगह नाम बदलने में लगी हुई है। सरकार चेत जाए नही तो इसका परिणाम आने वाले चुनाब में बुंदेलखंड की जनता सबक सिखायेगी ।
प्रबल प्रताप जी ने समान जाति व्यवस्था के लिए सामान संसाधनों का बंटवारा सभी वर्गों के लोगो के लिए होंना चाहिए न कि सिर्फ अमीरों के लिये। बुंदेलखंड एक सूखा प्रभावित क्षेत्र है इसके लिए सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिये।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अंशुमान दीक्षित ने सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवम संगठन को नई दिशा एवम बुंदलेखंड राज्य के निर्माण के लिए कृत संकल्प को दोहराया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रगतिशील बुन्देली समाज के प्रबल प्रताप सिंह (प्रदेश महासचिव), अवनीश त्रिपाठी (प्रदेश अध्यक्ष), शोभा राम तिवारी (जिलाध्यक्ष हमीरपुर), ललित निरंजन, उमाशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

One Comment

  1. प्रगतिशील बुन्देलखन्डी समाज की आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए हार्दिक धन्यवाद
    शुभमस्तु..
    भवदीय
    अविनाश त्रिपाठी
    प्रदेश अध्यक्ष ,बुन्देलखन्डी समाज बुन्देलखन्ड,भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button