उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर

‘हरि’ नाम स्मरण मात्र से जीवों के संकट दूर हो जाते हैं : पं सुदामा तिवारी

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) हरि नाम स्मरण मात्र से जीव का कष्ट दूर हो जाता है। श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन ग्राम खनुवा मे चल रही कथा में व्यास जी द्वारा बैठे श्रोताओं को श्रवण कराई गयी। पारीक्षित के जन्म तथा उनके श्राप और भागवत कथा का महत्व भी बताया गया।
आज दिन शनिवार को श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन आयोजन ग्राम खनुआ में स्थित श्री गौड बाबा मंदिर पर किया गया। कथा के दूसरे दिन कथा वाचक पं सुदामा प्रसाद तिवारी ने बैठे भक्तो को हरि नाम की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि राम नाम मे इतनी शक्ती है कि इसका स्मरण मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है। इसके बाद उन्होने पारीक्षित की कथा कहते हुये कहा कि पारीक्षित ने ही इस भागवत कथा को श्रवण कर मोक्ष की प्राप्ति की। उनको श्राप से मुक्ति भी इसी भागवत कथा से मिली। पारीक्षित रामू तिवारी की माता जी द्वारा हबन पूजन किया गया। भगवाताचार्य पं सुदामा प्रसाद ने अपनी सरस वाणी से सभी श्रोत्राओ को मंत्र मुग्ध किया। तो वहीँ संगीतमय कथा से सभी श्रोत्रा झूम रहे थे। श्रोत्राओ को प्रथम दिन की भागवत कथा का रहस्य गूढ को श्रवण कराया। यह आयोजन बाबा रामदास त्यागी द्वारा कराया जा रहा है। गांव के कुलदीप बुधौलिया, मनु गोस्वामी, आशुतोष तिवारी, बबली तिवारी, जीतेंद्र उर्फ लला उदेनिया, केके कुशवाहा, बैदेहीशरण मिश्रा, ज्ञानसिंह, दयालू, राम मोहन तिवारी, मनोज कुशवाहा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button