उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बहुजन समाज अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए एकजुट हो : राजरत्न अम्बेडकर

उरई/जालौन। जनपद के प्रमुख बहुजन संगठनों के संयोजन में शहर के राधा पैलेस उत्सव गृह में बहुजन मैत्री सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के प्रपौत्र राजरत्न अम्बेडकर ने कहा बहुजन समाज अपने हक अधिकारों को बचाने के लिए एकजुट हो और आने वाले चुनावों में ऐसी पार्टी को वोट करे जो आपके हकों को सरंक्षित रखने के लिए काम कर रही हो संघर्ष कर रही हो इसके साथ ही उन्होंने बहुजनों, दलितों के से विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए बौद्ध बनने और बुद्धिष्ट शिक्षण संस्थान खोलने का आवाह्न किया।

विशिष्ट अतिथि भन्ते सुमितरत्न ने बहुजनों से अपनी संस्कृति श्रमण संस्कृति को पुनर्जीवित करने एवं समाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक गुलामी से मुक्ति हेतु बहुजन महापुरुषों के रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने याद दिलाया कि बहुजन समाज एक समय भारत का शासक था इसलिए अपने बोर्ड की शक्ति को पहचानो और खुद शासक बनो। पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहां आपके संविधान सम्मान और आरक्षण की जो रक्षा करे उस पार्टी एवं प्रत्याशी को वोट दो।

कार्यक्रम में राजरत्न अंबेडकर प्रथम बार जनपद आगमन पर का जोरदार स्वागत किया गया कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ रामाधीन ने की एवं संचालन सुंदर सिंह शास्त्री एवं दीपेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से से किया। कार्यक्रम के संयोजन शिवराम कुशवाहा पूर्व विधायक भगवती शरण पांचाल, प्रर्वेंद्र पाल सिंह, किशन बाबू, आनाद बौद्ध, रामकुमार राही, राजेन्द्र सिंह, दीपक, अतुल सर आदि ने विशेष सहयोग किया। मुख्य रूप से पीएल जिज्ञासू, अखण्ड प्रताप, रामसनेही बाबू, आत्माराम फौजी, के के शिरोमणि, मिस्टर सिंह, शैलेन्द्र दमरास, पर्वत राव, रवि वरसेना, राही आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button