उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद के एक हजार लाभार्थियों को पीएम आवास की सौंपी गई चाभी, दिए प्रमाण पत्र

उरई (जालौन) आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास लाभार्थियों को आवास चाबी व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनपद के 1000 लाभार्थियों सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की चाबी ऑनलाइन प्रदान की तथा आवास लाभार्थी महिलाओं से संवाद स्थापित कर आवास का लाभ मिलने पर बधाई दी।
उक्त के क्रम में जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 1000 लाभार्थियों के चाबी एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिला मुख्यालय उरई की नगर पालिका परिषद के लाभार्थियों को विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल बहुगुणा, प्रतिनिधि भानू प्रताप सिंह वर्मा, मंत्री भारत सरकार रविकान्त द्विवेदी, प्रतिनिधि स्वतन्त्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उ०प्र० प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान, विधायक उरई सदर प्रतिनिधि जय प्रकाश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पूनम निगम द्वारा 100 लाभार्थी को चाबी एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई विमलापति, परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चन्द्र तिवारी, सीएमएम विजय सिंह गौतम, सीएलटीसी डूडा सुनील गुप्ता, मण्डल समन्वय हंसराज पाठ्या, अपूर्व मिश्रा तथा अवर अभियन्ता वाप्कोस लि० आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button