पं० रमेश तिवारी के निधन पर बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्द्धन संस्थान ने दी श्रद्धांजलि, दर्पण ने भी की शोक सभा

कोंच। नगर की सांस्कृतिक संस्था बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्द्धन संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पंडित रमेश तिवारी के असमय निधन पर संस्था ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावसिक्त श्रद्धा प्रसून समर्पित किए। इसके अलावा दर्पण जन कल्याण समिति ने भी शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्द्धन संस्थान के उपाध्यक्ष/ प्रबंधक पुरुषोत्तमदास रिछारिया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष रमेश तिवारी के देहावसान पर गहन दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। नरोत्तम स्वर्णकार, अतुल शर्मा, सूर्यदीप सोनी, अभिषेक रिछारिया, गौरीशंकर झा, वीरेंद्र त्रिपाठी, करुणानिधि शुक्ला, राहुल राठौर, कृष्णकांत वाजपेयी, आनंद पांडे, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे। दर्पण जन कल्याण समिति की शोक सभा संस्था के प्रबंधक मृदुल दांतरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
दर्पण के सदस्यों ने कहा कि स्व. रमेश तिवारी एक सरल हृदय व्यक्ति थे, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन कलम और रंगकर्म की सेवा में लगाया। नगर के सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता से लोगों को प्रेरणा मिलती थी। उनके निधन से कोंच नगर की सांस्कृतिक विरासत को एक अपूरणीय क्षति हुई हैं। संस्था सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सूर्यदीप सोनी, दीपू सोनी, ऋषि झा, अमन सक्सेना, कृष्णकांत, नेहा राठौर, हिमानी राठौर, विकास साहू, सलमान खान, दीपेश नामदेव, बसंत अग्रवाल, सोहेल खान, ध्रुव सोनी, यश पांडे, शिवम झा, शशांक नामदेव, राजा गोयल, बासु गुप्ता, स्नेहा झा, सेंकी यादव, प्रदीप झा, संदीप झा, शिवम बजाज, अयान बेग, सागर आदि मौजूद रहे।