उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
अज्ञात कारण के चलते खेत में लगी आग, फसल जलकर हुई राख

संडीला। थाना बेनीगंज अंतर्गत चपरतला के वीरेंद्र पुत्र गुरूदीन की 6 बीघा व ताराचंद्र पुत्र गंगाराम की 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। बार बार फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुँची।
अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब के खेतों की फसल को घर लाने से पहले ही खाक कर दिया पीड़ित किसानों ने बताया कि किसी तरह जैसे तैसे खेत बोया जानवरों से दिन रात बचाया मगर जब फसल काटकर घर लाने की नौबत आई तो आग ने तांडव करते हुए सबकुछ जला डाला। ग्रामीणों ने बताया अभी बीते हुए कल ही आग ने कई बीघा फसल नष्ट कर दी और अभी दर्जनों बीघे फसल नष्ट हुई लेकिन फायर ब्रिगेड लेखपाल कानूनगो समेत कोई अधिकारी जिम्मेदार नहीं पहुंचा ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है।