उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

राजकीय धान क्रय केंद्र का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

जालौन। रविवार की देर शाम नोडल अधिकारी ने गल्ला मंडी स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। धान खरीद को लेकर समस्याओं के बारे में जानकारी ली साथ ही किसानों से मोबाइल पर बात कर उनसे भुगतान की स्थिति के बारे में भी जाना।
नगर में स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र पर खरीद की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार की देर शाम जिले के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने नवीन गल्ला मंडी स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर मिले प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि 15 नवंबर से शुरू हुए धान क्रय केंद्र पर अभी तक 720 क्विंटल धान की खरीद की गई है। कम खरीद को लेकर नोडल अधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्न पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि केंद्र पर ग्रेड ए और काॅमन व हाइब्रिड धान की खरीद की जा रही है। लेकिन ग्रेड ए का धान मंडी में एमएसपी से अधिक रेट से बिकने के चलते किसान ग्रेड ए के धान को बिक्री के लिए नहीं ला रहे हैं। इसके अलावा काॅमन ग्रेड धान की पैदावार इस क्षेत्र में नहीं होती है। हाइब्रिड धान को एमएसपी रेट 1868 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जा रहा है। धान बेचने वाले किसानों को धान बेचने पर एमएसपी रेट मिला अथवा नहीं एवं धान का भुगतान किसानों को हुआ अथवा नहीं इसको जानने के लिए सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव ने दूरभाष पर किसानों से बात की। जिसमें किसानों ने बताया कि उन्हें धान का भुगतान हो चुका है। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। धान खरीद के बाद पानी से बचने के उपाय एवं बोरियों पर कोड एवं टैगिंग के संबंध में भी जानकारी ली। केंद्र प्रभारी ने बताया कि धान खरीद के बाद उसे पुखरायां स्थित धान मील भेज दिया जाता है। नोडल अधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि धान बेचने के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े इसका ध्यान रखें। साथ ही बिना कोई अतिरिक्त वसूली किए एमएसपी रेट पर ही किसानों का धान खरीदा जाना चाहिए एवं धान खरीदने के बाद 72 घंटे के अंदर किसान के खाते में धनराशि भिजवाना भी सुनिश्त करें। इस मौके पर टीम के साथ आए सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, सीवीओ बीपी सिंह, आरटीओ मनोज कुमार, एसडीएम गुलाब सिंह, तहसीलदार बलराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button