पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो चोरों को पकड़ा, हुआ खुलासा
जखौली में हुई चोरी की घटनाओं का सीओ ने किया अनावरण

कोंच। पिछले दिनों सर्किल के थाना एट क्षेत्र के ग्राम जखौली में दो घरों में हुई चोरी की घटनाओं का बुधवार को सीओ रामसिंह ने खुलासा किया। चोरी में शामिल दो चोरों को एट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी किए गए कुछ जेवर व नकदी भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
सीओ कोंच रामसिंह ने बुधवार को चोरी की उक्त घटनाओं का अनावरण करते हुए बताया कि एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखौली निवासी चंद्र कुमार और कृपाराम के घरों में 19/20 जून की रात्रि ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नकदी चोरी की घटना घटित हुई थी जिसको लेकर पीड़ितों द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त घटना के बाद थाना पुलिस घटना में शामिल चोरों की धरपकड़ करने में लगी हुई थी।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ईंगुई नहर पुलिया के समीप हाईवे से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने कमल सिंह कुशवाहा निवासी जैसारी थाना डकोर और अशोक निवासी चंदरसी थाना कदौरा हाल निवास जैसारी थाना डकोर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में कमल व अशोक ने जखौली में चोरी किए जाने की घटना स्वीकारते हुए बताया कि वह दोनों चोरी किए गए जेवर को बेचने हेतु जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 2 जोड़ी कान की बाली, 4 अदद नाक की कील, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी चांदी के बिछिया व साढ़े ग्यारह हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये चोरों का लंबा आपराधिक इतिहास है। अशोक के विरुद्ध जनपद जालौन की कोतवाली कोंच, उरई, एट, डकोर, चुरखी, आटा व जालौन थाने में पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, चोरी जैसे कुल 23 संगीन मुकदमे दर्ज हैं जबकि कमल के विरुद्ध भी थाना डकोर में आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट जैसे कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं।