उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

शिक्षिकाओं के साथ बीईओ कदौरा की अभद्रता की बीएसए से शिकायत

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कार्यवाही न करने पर दी अनशन की चेतावनी

उरई/जालौनबीईओ कदौरा अंकित सिंह की विवादित कार्य शैली एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई कदौरा के पदाधिकारियों ने सोमवार को बीएसए सचिन कुमार को पुख्ता साक्ष्य सहित शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि ब्लॉक स्तरीय शिक्षक समस्याओं को लेकर बीईओ कदौरा द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई के साथ बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र बबीना में संगठन की सहमति से बुलाई गई थी। बैठक का समय विद्यालय बाद का निर्धारित किया गया था।

ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी शिक्षक समस्याओं को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व से निर्धारित कक्ष में जो प्रशिक्षण स्थल से अलग था, बैठक करने के लिए गए। तब वहां प्रशिक्षण ले रहे ब्लॉक पदाधिकारी चंद्रपाल ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष एवं दो पीड़ित शिक्षिकाएं जो समस्या ग्रस्त थीं, संगठन के साथ बैठक में गई। किंतु खण्ड शिक्षा अधिकारी अंकित सिंह ने अपने पद की गरिमा को ध्यान में न रखते हुए उनको दुत्कार कर गरम मिजाजी से बैठक कक्ष से बाहर जाने को कहा, जबकि इस अवधि में प्रशिक्षण का भोजनावकाश चल रहा था। शिक्षकों एवं ब्लाक पदाधिकारियों से अभद्र व्यवहार करने के कारण संगठन द्वारा बैठक का बहिष्कार किया गया व सभी कक्ष से बाहर हो गए।

कुछ समय पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी बैठक कक्ष छोड़कर प्रांगण से बाहर आ गए और पीड़ित शिक्षिकाओं की व्यथा को सुनकर संतोषजनक जवाब न देते हुए पुनः गर्म मिजाज होकर सुधर जाने को कहने लगे। जबकि उक्त पीड़ित शिक्षिका बीमार थी तथा दूसरी लगभग 8 माह गर्भवती थी। इसी बीच मीडिया कर्मी अचानक प्राँगण में आकर महिला की व्यथा का वीडियो रिकार्ड करने लगे जो सोशल मीडिया पर वायरल है। महिला का रो-रोकर बुरा हाल था। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पीड़ित शिक्षिकाओं को सांत्वना देने के स्थान पर मीडिया के सामने अपने द्वारा किये गए व्यवहार को झुठलाते हुए भोजनावकाश समाप्त कर प्रशिक्षण कक्ष में उनको भेज दिया। इसके अतिरिक्त फोन पर शिक्षिकाओं से अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। शिक्षिकाओं ने अभद्र भाषा मे बात करने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश, प्रसूति कालीन अवकाश व चिकित्सकीय अवकाश नियम विरुद्ध तरीके से निरस्त करते हैं और बाद में सुविधा शुल्क माँगकर फिर से आवेदन कराकर उसे स्वीकृत करते हैं। जो शिक्षिकाएं सुविधा शुल्क नहीं देते उनका विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न किया जाता हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी अंकित सिंह का समस्त व्यवहार उनकी पद गरिमा के विपरीत है। बीईओ पर खुद के द्वारा बुलाई गई ब्लॉक इकाई की बैठक को असफल करने एवं शिक्षिकाओं से अपमानजनक व्यवहार का दोषी मानते हुए तत्काल कार्यवाही करने की जाए अन्यथा की स्थिति में एक सप्ताह बाद सूचना देते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई कदौरा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

बीएसए को शिकायती पत्र ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, ब्लॉक महामंत्री विजय तिवारी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, चंद्रपाल आदि में सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राज देवर, जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार, जालौन ब्लॉक कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह आदि पदाधिकारी व शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.