कोविड की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए घरों में पढ़ी गई बकरीद की नमाज

उरई। एक तरफ कोरोना का संकट तो दूसरी तरफ से हर्षोल्लास और उमंग का पर्व ईद उल अजहा, लेकिन इन दोनों को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोविड-19 के तहत प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ईदगाह एवं इबादतगाहों में 5 लोगों के साथ ईद की नमाज की गई। इसके अलावा अन्य लोगों ने अपने ही घर में रहकर इस पवित्र त्यौहार की नमाज को अपने ही घरों में रहकर पढ़ी गई। हालांकि इस दौरान एक दूसरे से गले मिलने के रिवाज से परहेज किया गया और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए एक दूसरे को बधाईयाँ दी गई।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव शबीउद्दीन के आवास पर ईद मिलन समारोह का एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां दी और जनपद सहित पूरे प्रदेश एवं देश में सुख शांति बनाए रखने एवं कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाए रखने एवं स्वस्थ रहने की खुदा से इबादत की गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, कैप्टन रमाशंकर श्रीवास, विवेक यादव, ईश्वर यादव, कुसुमलता सक्सेना, केके प्रजापति, विजय दोहरे, अनुरुद्ध द्विवेदी, प्रगति महाराज, सुनील पाल, शफीक उर रहमान काशफी, बाबू भाई, प्रदीप दीक्षित एवं जिला पंचायत सदस्य संजीव सिकरी आदि उपस्थित रहे।