उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कालपी में शान ए शौकत से निकला गया ज़श्न ईद उल मिलाद-उन-नबी का जुलूस

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) हजारों की भीड़ के साथ इस्लामी परचम फहराते हुये ज़श्न ईद उल मिलाद-उन-नबी का जुलूस शान शौकत के साथ निकाला गया। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबन्ध देखने को मिली।
मंगलवार की दोपहर नगर के रावगंज स्थित हजरत मखदूम साहब बाबा के आस्ताने से जुलूस ए मुहम्मदी का जुलूस अलग-अलग टोलियां में शुरू हुआ जैसे जैसे जुलूस आगे बढ़ा हजारों की संख्या में लोग इस्लामी परचम लहराते हुये जुलूस कोतवाली होते हुये हरीगंज तिराहे, जुलैहटी तथा फुलपावर चौराहे से टरननगंज होते हुये बिजली घर होते हुए राजेपुरा स्थित खानकाह मोहम्मदिया दरगाह पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान सज्जाद नशीन मौलाना सैयद गयासुद्दीन मियां, शहर कारी शमसुद्दीन, मुफ्ती मौलाना अशफाक अहमद बरकाती, हाफिज इरशाद, सपा के प्रान्तीय नेता प्रदीप दीक्षित, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, राम कुमार ओमरे, परबेज, अजहर बाबा, कल्लू मस्तान, नफीस राईन, तारिक, अशरफ आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वही जुलूस का समापन खानकाह दरगाह में धर्मगुरुओं की मौजूदगी में सामूहिक फातिहा तथा लंगर का आयोजन किया गया। वही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा, रानी गुप्ता, कृष्ण पाल सरोज, आलोक पाल, विजय द्विवेदी, मंसूर अली सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद था। वही खुफिया विभाग की टीम भी मुस्तैद दिखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.