एट/जालौन। एट के ग्राम छिरावली मे युवा समाजसेवी व किसान नेता कपिल यादव गुमावली की अगुवाई में एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पूरे गांव के लोग एकत्रित हुए। पंचायत में सभी ग्रामवासियों ने निर्णय लिया की जो भी व्यक्ति किसान कृषि कानून बिल के समर्थन में हों उनका गांव में आना सख्त मना है। फिर वह चाहे कोई राजनैतिक दल के लोग हों या आम आदमी हों। सभी ग्रामीणों ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कृषि कानून बिल को बापस लेने की बात कही। साथ ही साथ केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार काले कानून वापस नहीं लेती है तो सभी ग्रामीण सडक़ों पर आ जाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से राघव यादव पूर्व प्रधान, कांशीराम यादव पूर्व प्रधान, अजय पाल सिंह, रोशन लल्ला, श्रीपत, रामप्रकाश, सीताराम, रमेश यादव, लालू राठौर, किसान चौधरी, गुलाब कुशवाहा, शिव सिंह कुशवाहा, चंदी यादव, अभय अंडा, सुनील, चंद्रशेखर, अनिल, अजय, राधारमन, दीपेंद्र, अतुल, शिवराम आदि मौजूद रहे।