कालपी कॉलेज कालपी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कालपी/जालौन। कालपी कॉलेज कालपी में दिन मंगलवार दिनांक 31 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रोफेसर सूर्य नारायण के संरक्षक में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा कालेज के शिक्षकों छात्र व छात्राओं के सहयोग से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी जागरूकता रैली पोस्टर हेडिंग द्वारा प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालपी कोतवाली प्रभारी श्री जीतेंद्र कुमार सिंह कोतवाल ने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए सड़क चौराहे पर सभी छात्र छात्राओं शिक्षकों कर्मचारियों व सभी पथिक जनों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। साथ ही दोपहिया वाहनों को रोककर व उनको हेलमेट लगाकर चलाने के लिए छात्र-छात्राओं मुख्य विवेक द्विवेदी शुभ कुशवाहा स्नेहा दीक्षित जया तिवारी व रश्मि कुशवाहा ने आग्रह किया चार पहिया वाहनों को रोककर सीट बेल्ट लगाकर व फोन पर बात ना करने का आग्रह वाहन चालकों से मुख्य रूप से सोनम मानवी आकांक्षा साहिबा वा संस्कृत सिंह ने किया मोहम्मद कैफ मोहम्मद रिहान शिवम विश्वकर्मा मनीषा त्यागी छात्राओं ने पैदल चलने वालों को बाय और चलने को प्रेरित किया सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में कॉलेज के सभी शिक्षक राजनीति विज्ञान की अध्यक्षता डॉ सुधा गुप्ता अनुशासन अधिकारी डॉ० डीपी सिंह डॉ मधु प्रभा तिवारी डॉ चंद्रभान सिंह डॉ राधा रानी श्रीवास्तव डा सोमचंद चौहान डॉ० कीर्ति पुरवार डॉ० विनीत कुमार चतुर्वेदी डॉ० शैलेंद्र शेखर प्रवीण कुमार पंकज द्विवेदी नीता पांडे महिमा त्रिपाठी विपिन द्विवेदी विवेक निगम राधेश्याम पंकज भारती इत्यादि उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं में श्रीदेवी जया तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।