सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया आयोजन

कोंच (पीडी रिछारिया) भाजयुमो के तत्वावधान में मंगलवार को मंडी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि कोरोना को हल्के में लेने की भूल न करें क्योंकि इसकी केवल तीव्रता कम हुई है, समाप्त नहीं हुआ है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय शत प्रतिशत टीकाकरण ही है।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता व विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक प्रो. वीरेंद्रसिंह, प्रधानाचार्य शिवकरण यादव, नेता सुनील शर्मा व भाजयुमो अध्यक्ष दीपक गर्ग बेटू मंचासीन रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना के संकट से बीते करीब दो वर्ष तक हम सभी देशवासियों को जूझना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने दिन रात चिंतन मनन कर देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए तमाम उपाय किए, उन पर अमल करने की बारी अब हम सबकी है। टीकाकरण में लापरवाही घातक हो सकती है। संचालन आचार्य राजेंद्र दुवे ने किया, आभार दीपक गर्ग ने जताया।