सड़क पर अचानक गिरने से वृद्ध की हुई मौत

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे में दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम से आगे सड़क पर पैदल जा रहे लगभग सत्तर वर्षीय एक वृद्ध की अचानक गिर जाने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। वृद्ध के अत्यधिक ठंड के कारण मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक समीपस्थ ग्राम पड़री का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रामजी पुत्र बुद्धे अहिरवार अविवाहित था और उसका गांव में कहीं कोई संबंधी भी नहीं था, यहां तक कि उसका घर मकान तक बिक गया था जिसके चलते वह कभी कभार गांव में यहां वहां और कभी कोंच में रुक जाता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह वह धनुताल इलाके से कस्बे की तरफ पैदल जा रहा था तभी दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम से कुछ दूर ही वह अचानक सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड के सहारे उरई में रहने वाले उसके चचेरे भाई तुलाराम को फोन कर मौके पर बुलाया। तुलाराम ने आकर मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।