समाधान दिवस में आईं 8 शिकायतों में से 4 का मौके पर ही हुआ निस्तारण

कोंच/जालौन। मार्च माह के चौथे शनिवार को सर्किल के तीन थानों में राजस्व और पुलिस से संबंधित आठ शिकायतें आईं जिनमें से आधीं यानी चार का निस्तारण तत्काल मौके पर ही कर दिया गया। शेष चार के लिए टीमें बनाई गई हैं जो समस्या की वस्तुस्थिति को मौके पर देखकर उनका निराकरण करेंगी।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की मौजूदगी में शनिवार को कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम ने पुलिस व राजस्व विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत बताई। कहा कि, समस्या के निराकरण के लिए उसकी मूल में जाने की जरूरत है। मौके पर जाकर समस्या की वस्तुस्थिति समझें फिर उसका गुणवत्ता पूर्ण समाधान करें ताकि पीड़ित संतुष्ट हो सके। इस दौरान चार शिकायतें आईं, दो का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसएचओ नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई लालबहादुर यादव, दरोगा सर्वेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सैनी, संजय सिंह पाल, खेमचंद्र, शिवशंकर सिंह, सदर लेखपाल अखिलेश कुमार, नरेंद्र गुप्ता, आरती, संजना आदि मौजूद रहे। नदीगांव थाने में एसएचओ वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आईं दो शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण हो गया। कैलिया थाने में भी दो शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें एक का समाधान मौके पर हो गया।