उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

कोंच। ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सूबे के स्टांप एवं निबंधन मंत्री को संबोधित ज्ञापन सब रजिस्ट्रार को सौंपा। सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मांगों के समर्थन में आगामी 25 अगस्त को सभी सदस्य हड़ताल पर रहेंगे।
सब रजिस्ट्रार को सौंपे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि ई-स्टांप की हो रही चोरी रोकने के लिए सुरक्षा फीचर्स लगाया जाए और सभी वेंडर्स का आई कार्ड जारी किया जाए। 1 लाख के सापेक्ष 250 रुपए कमीशन स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन से दिलाए जाने, राजस्व चोरी रोकने हेतु फिजिकल स्टांप पेपर और ई-स्टांप समानांतर रखे जाने, कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर द्वारा ई-स्टांप बिक्री कराए जाने की भी मांग प्रमुख रूप से की गई।